Three Man Died In Road Accident At Jind|तूड़े से भरी ट्राली ने मारी आर्टिगा कार को टक्कर,तीन की मौत

2023-02-06 7

#Jind #RoadAccident #3Died
जींद में टेंडरी मोड नाका के निकट रविवार रात तूडे़ से भरे ट्राले और अर्टिगा गाड़ी के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्राले को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।